हरियाणा चुनाव में हार के बाद क्यों बिखर रहा ‘INDIA’, जानें टकराव की वजह
Haryana Assembly Election Result Impact: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस की हार के बाद से ही उसकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इंडिया गठबंधन की अन्य सहयोगी पार्टियां लगातार कांग्रेस की रणनीति पर सवाल उठा रही हैं। सबसे पहले दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने कहा कि कांग्रेस को अति आत्मविश्वास से बचना चाहिए। तो लगे हाथ पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने कह दिया कि पार्टी विधानसभा चुनाव में अकेले ही मैदान में उतरेगी।
वहीं महाराष्ट्र में भी शिवसेना कह चुकी है कि अगर कांग्रेस अकेले लड़ना चाहे तो अकेले लड़ सकती हैं। वहीं यूपी में सपा ने 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। इससे पहले सपा पर कांग्रेस दबाव बना रही थी कि 10 में से 5 सीटों पर वह चुनाव लड़ना चाहती है। ऐसे में इस पूरे मामले में न्यूज 24 के वरिष्ठ पत्रकार राजीव रंजन ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद फ्रंटफुट पर खेल रही पार्टी के लिए ये नतीजे बड़ी परेशानी पैदा करने वाले हैं।
राजीव रंजन ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अलग-अलग राज्यों की पार्टियां गठबंधन पर जोर इसलिए दे रही थी क्योंकि उन्हें वहां पर अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़नी थी, लेकिन अब राज्यों के चुनाव है ऐसे में सभी क्षेत्रीय पार्टियों को अपने अस्तित्व की चिंता नहीं है। ऐसे में कांग्रेस को गठबंधन की राजनीति पर जोर देना होगा।