क्या हरियाणा में हार के बाद कांग्रेस में शुरू हुआ इस्तीफे का दौर? प्रभारी दीपक बाबरिया ने की पेशकश
Haryana Congress Leader Deepak Babaria Resign: हरियाणा में हार के बाद कांग्रेस पार्टी में उथल-पुथल शुरू हो गई है। कई कांग्रेस नेताओं ने एक-दूसरे पर हार का ठीकरा फोड़ना शुरू कर दिया है। इसी बीच हरियाणा में कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। खबरों की मानें तो दीपक बाबरिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से फोन पर बात की। इसके बाद उन्होंने हरियाणा में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश कर दी। हालांकि कांग्रेस हाईकमान ने अभी तक उनके इस्तीफे को मंजूरी नहीं दी है।
हरियाणा में तीसरी बार सूखा खत्म करने में नाकामयाब रही कांग्रेस के कई नेताओं ने गुटबाजी को इस हार का कारण बताया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया और प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान को उनके पद से हटाया जा सकता है। हालांकि इस पर अभी तक कोई औपचारिक अपडेट सामने नहीं आया है। पूरी जानकारी के लिए देखें यह वीडियो...