Video: 9 सीटों पर इन्होंने कांग्रेस को कैसे हराया? कुछ वोटों से पिछड़ गई पार्टी
Video: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के मतदान के बाद एग्जिट पोल सामने आए। जिसमें राज्य में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही थी। तमाम मीडिया आउटलेट्स ने सर्वे में कांग्रेस की जीत की संभावनाएं जताई थी। 8 अक्टूबर यानी चुनाव रिजल्ट के दिन भी रुझानों की शुरुआत में कांग्रेस आगे चल रही थी, लेकिन कुछ राउंड काउंटिंग के बाद कांग्रेस BJP से पिछड़ती दिखी। इस दौरान बीजेपी ने पूरी बाजी ही पलट दी। हरियाणा में कांग्रेस की हार में कुछ सीटों ने अहम भूमिका निभाई।
कांग्रेस के लिए जिन सीटों को वोट कटवा सीटें माना गया उसमें सबसे पहले नंबर पर थी सोहना। सोहना में बीजेपी को 61243 वोट मिले और कांग्रेस को 49366 वोट मिल पाए। दूसरी सीट की बात करें तो ये थी नरवाना, जहां पर BJP को 59474 वोट मिले, जबकि कांग्रेस को 47974 वोट मिले। इस लिस्ट में और भी कई सीटों के नाम शामिल हैं जहां पर कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। इस वीडियो में पूरा समीकरण समझिए।
ये भी पढ़ें: Video: एक साल में BJP के 7 बड़े फैसले, जिनसे पलटी हरियाणा की बाजी