Video: रातों-रात करोड़पति बना प्लंबर, 1.5 करोड़ की लगी लॉटरी, जानें कौन हैं मंगल सिंह?
Haryana Sirsa Plumber Won 1.5 Crore Lottery: भगवान जब देता है तो छप्पड़ फाड़ कर देता है। इसका जीता जागता उदाहरण हरियाणा के सिरसा जिले में देखने को मिला। एक शख्स ने पंजाब स्टेट की लॉटरी खरीदी थी और किस्मत से उसकी लॉटरी लग गई। उसका डेढ़ करोड़ का लकी ड्रॉ निकला है। जैसे ही लॉटरी वाले का उसके पास फोन आया, उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। एक बात तो उसे अपनी किस्मत पर यकीन नहीं हुआ, लेकिन जब उसने अपने दोस्त के जरिए खुद ऑनलाइन लकी ड्रॉ से लॉटरी का नंबर मैच किया तो उसे यकीन आया।
लॉटरी जीतने वाला शख्स 4 साल से लॉटरी खरीद रहा था और भगवान ने उसकी सुन ली। लकी ड्रॉ 3 दिसंबर की रात को निकला और 4 दिसंबर की सुबह लॉटरी एजेंसी मानसा (पंजाब) के संचालक सुमित ने उसे फोन करके लकी ड्रॉ निकलने की जानकारी दी। उसने 4 दिन पहले ही लॉटरी खरीदी थी। आयकर विभाग के सलाहकार शख्स के घर पहुंचे। उन्होंने शख्स को लॉटरी की रकम क्लेम करने को कहा। आज गुरुवार को शख्स ने क्लेम फाइल सबमिट करा दी। जल्दी ही लॉटरी की रकम शख्स के खाते में आ जाएगी। आइए इस शख्स के बारे में जानते हैं कि आखिर वह कौन है और उसकी किस्मत कैसे चमकी?