Hathras Stampede : 121 मौतें... 1 डॉक्टर, हाथरस में बाबा का सिस्टम कैसे हुआ फेल? 5 पॉइंट में समझें
Hathras Stampede Latest Update : उत्तर प्रदेश के हाथरस में मंगलवार को आयोजित सत्संग के दौरान अचानक से भगदड़ मच गई थी, जिसमें 121 लोगों की जान चली गई। इसे लेकर पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया। इस हादसे ने यूपी में सिस्टम की पोल खोलकर रख दी। आइए वीडियो के जरिए जानते हैं कि कैसे हुई हाथरस की घटना?
हाथरस घटना के बाद लोगों को टेंपो, बसों और पुलिस जीप से अस्पताल पहुंचा गया, जहां सिर्फ एक ही डॉक्टर मौजूद था। अस्पताल में पर्याप्त बेड नहीं थे, जिससे इलाज नहीं मिलने की वजह से कई लोगों की जान चली गई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी घटनास्थल का दौरा किया और हादसे को एक साजिश बताया। कहा जा रहा है कि प्रवचन देने आए भोले बाबा के पीछे भागने के दौरान अचानक से अफरातफरी मच गई। पुलिस ने आयोजकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। इस घटना को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। आइए पांच पॉइंट में समझते हैं सबकुछ।