Hathras Stampede: सत्संग खत्म होते ही भगदड़, चीखें...और हाथरस में हादसा, Video में देखें इनसाइड स्टोरी
Hathras Stampede News : यूपी के हाथरस में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 134 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कमेटी गठित कर 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में हाथरस घटना पर दुख जताया। वीडियो के जरिए देखें पूरी इनसाइड स्टोरी।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूपी के हाथरस में मची भगदड़ में कई लोगों के मरने की खबर सामने आ रही है। इस हादसे में जिन लोगों की जान गई है, उनके प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। केंद्र इस मामले में यूपी सरकार के संपर्क में है। सभी को भरोसा देता हूं कि पीड़ितों की हर तरह से मदद की जाती है। इसे लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने हाथरस हादसे पर सवाल उठाते हुए कहा कि इतने बड़े आयोजन में जुटी भीड़ के सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की होती है। अगर इस तरह के प्रोग्राम पर सरकार ध्यान नहीं देगी तो ऐसी घटनाएं होती रहेंगी। इस हादसे के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है।