ODI में एक भी जीत नहीं, टेस्ट में भी बुरा हाल, बतौर हेड कोच देखिए गौतम गंभीर का अब तक का रिपोर्ट कार्ड
Gautam Gambhir: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया औंधे मुंह गिरी। सिडनी में मिली हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की धरती पर लगातार तीसरी बार सीरीज जीतने का सपना अधूरा रह गया। हेड कोच गौतम गंभीर की देखरेख में भारतीय टीम को लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी है। इससे पहले रोहित की सेना को अपने ही घर में न्यूजीलैंड के हाथों शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है। यह पहला मौका था, जब कीवी टीम ने भारत का टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ किया।
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को जीतने के बाद टीम इंडिया को गंभीर के हवाले किया गया था। टीम श्रीलंका के पहले दौरे पर गई, जहां भारतीय टीम को टी-20 सीरीज में तो जीत मिली, लेकिन वनडे सीरीज में 2-0 से हार का मुंह देखना पड़ा। 27 साल बाद टीम इंडिया को श्रीलंका के हाथों वनडे सीरीज गंवानी पड़ी थी। साल 2024 में टीम इंडिया को वनडे क्रिकेट में एक भी जीत नसीब नहीं हुई। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गंभीर की अगुवाई में टीम इंडिया से काफी उम्मीदें थीं, पर यहां भी टीम चारों खाने चित हुई।