Video: नेतन्याहू तेल-परमाणु हमलों से क्यों पलटे? 5 पॉइंट में समझें सबकुछ
Israel Iran War : पूरी दुनिया इस वक्त इजराइल और ईरान के तनाव को लेकर काफी चिंतित है। इजराइल की ओर से ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले किए जा सकते हैं।
11:29 PM Oct 15, 2024 IST | Deepak Pandey
Advertisement
Israel Iran War : हमास और हिज्बुल्लाह के बाद अब इजराइल और ईरान के बीच तनाव बढ़ गया है। ईरान के हमले के बाद इजराइल ने पलटवार करते हुए साइबर अटैक किया। यह साइबर अटैक ईरान के परमाणु ठिकानों पर किया गया और इजराइल ने सारी जरूरी जानकारियां हासिल कर लीं।
Advertisement
अब इजराइल की ओर से ईरान के परमाणु और तेल के ठिकानों पर मिसाइलों से हमले किए जा सकते हैं। इसे लेकर पूरी दुनिया चिंतित है। इस पर अमेरिका दबाव बनाने हुए इजराइल को रोक रहा है। सऊदी अरब, ओमान, कतर, यूएई, जॉर्डन और रूस का भी दबाव है। क्या इजराइल की मिसाइलें हुईं खत्म? नेतन्याहू तेल-परमाणु हमलों से क्यों पटले? हमास, हिज्बुल्लाह और ईरान कैसे हुए ताकतवर? क्यों भिड़े ईरान, ईयू और यूके? नए हमलों से कितना तबाह हुआ गाजा-लेबनान? वीडियो के जरिए 5 पॉइंट में समझें सबकुछ।
और पढ़ें
Advertisement
Advertisement