BJP के CM पर 'एक्शन' लेंगे CJI? असम में मियां-मुस्लिम पर बवाल

Himanta Biswa Sarma News: जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मदनी ने सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को एक लिखित पत्र भेजा, जिसमें असम के सीएम के लगातार असंवैधानिक बयानों की लिस्ट संलग्न है और उनसे तुरंत कार्रवाई की मांग की है।

Himanta Biswa Sarma News: प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा हिंद ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के मुस्लिम संबंधी बयान की निंदा करते हुए सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ को इस विभाजनकारी और संविधान विरोधी टिप्पणी का स्वतः संज्ञान लेने का आग्रह किया है। सरमा ने बीते मंगलवार को राज्य विधानसभा में कहा था कि वो पक्षपात करेंगे और मियां-मुस्लिमों को असम में कब्जा नहीं करने देंगे।

ये भी पढ़ेंः ‘फ्लड जिहाद’ के बाद हिमंता बिस्वा सरमा का नया बयान, मेघालय की यूनिवर्सिटी को बताया ‘जिहाद का बाप’

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा नगांव में 14 साल की एक बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म और उसकी हत्या की घटना की पृष्ठभूमि में राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर विपक्षी दलों के कार्य स्थगन प्रस्ताव के संबंध में विधानसभा में बोल रहे थे। पूरा मामला समझने के लिए देखिए ये वीडियो -

Advertisement

Advertisement
Open in App
Tags :