Haryana Election 2024: AAP-कांग्रेस गठबंधन में टूट से बीजेपी को कितना फायदा? राजीव रंजन से समझिए

Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ पहलवानों और किसानों का मुद्दा है। कांग्रेस की सोच है कि इन दोनों मुद्दों के सहारे वह बहुमत हासिल कर लेगी, जबकि आम आदमी पार्टी को भरोसा है कि किसानों की हमदर्दी का फायदा उसे मिलेगा।

Haryana Election 2024: हरियाणा में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का ब्रेकअप हो गया है। माना जा रहा है कि दोनों पार्टियों के लड़ने से बीजेपी को फायदा हो सकता है। सितंबर की शुरुआत में राहुल गांधी के कहने पर इंडिया अलायंस की दोनों पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग पर बातचीत शुरू हुई थी, लेकिन बात बनी नहीं है। कांग्रेस ने 40 सीटों के लिए तो आम आदमी पार्टी ने 20 से ज्यादा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। अब सवाल ये है कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन टूटने से किसको फायदा होगा- समझिए राजीव रंजन से

 

Advertisement

Advertisement
Open in App
Tags :