ईशान किशन ने अपने बयान से किया हैरान, टीम इंडिया में वापसी को लेकर कह दी ये बात
Ishan Kishan: IPL 2024 के 25वें मुकाबले को मुंबई इंडियंस ने अपने नाम किया। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हराया। मुकाबले में MI के कई बल्लेबाजों ने तूफानी पारी खेली। सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाई। उन्होंने 34 गेंदों पर 69 रन जड़ दिए। अपनी इस पारी में ईशान ने 7 चौकों के साथ ही 5 छक्के भी लगाए।
मुकाबले के बाद ईशान किशन ने टीम इंडिया में वापसी और टी20 विश्व कप 2024 को लेकर हैरान करने वाला बयान दिया। ईशान किशन को हाल ही में BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया गया था। ऐसे में अब लग रहा है कि ईशान का भारतीय टीम से मोह भंग हो गया है। उनके हालिया बयान से इस बात के संकेत भी मिले हैं। ईशान किशन ने भारतीय टीम में वापसी को लेकर क्या बयान दिया है, जानिए इस रिपोर्ट में-