Video: जियो सिनेमा या सोनी नहीं, यहां देख सकेंगे चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मुकाबले
ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी इस बार पाकिस्तान करने वाले हैं। वहीं भारत के मैच पाकिस्तान नहीं बल्कि हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में होंगे। इस टूर्नामेंट में कुल 15 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें 12 लीग मैच और 3 नॉकआउट मैच होंगे। इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही है। इन 8 टीमों को 2 ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को रखा गया है। जबकि ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका को रखा गया है।
इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं अब फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर चैंपियंस ट्रॉफी के मैच वे कहां देख पाएंगे? स्टार स्पोर्ट्स पर इस टूर्नामेंट के मैचों का लाइव टेलीकास्ट होगा, जबकि डिज्नी प्लस होटस्टार पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होगी।
वीडियो में देखें पूरी जानकारी...