Video: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कौन से खिलाड़ियों का टीम इंडिया में होगा चयन? देखें संभावित लिस्ट
ICC Champions Trophy 2025: अगले साल फरवरी-मार्च के महीने में आईसीसी की चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी। टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुआई में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद अब आईसीसी की इस ट्रॉफी पर कब्जा करने की तैयारी में है। ये टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाएगा, लेकिन अब तक ये तय नहीं हो सका है कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट को खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं। इस पर अब तक किसी भी तरह का आधिकारिक बयान भी नहीं आया है। हालांकि, बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने दावा किया है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ऐसे में संभावना यही है कि इस टूर्नामेंट में भारत हाइब्रिड मॉडल के तहत खेल सकता है।
ये भी पढ़ें: भारत को मिली सबसे बड़ी खुशखबरी, कुश्ती की स्पर्धा में 4 मेडल हो गए पक्के
इस टूर्नामेंट के लिए अभी भारतीय टीम का चयन नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है की टीम बेहद मजबूत चुनी जाएगी। संभावित टीम में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार जैसे दिग्गजों का चुना जाना तय है। वहीं, टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह को भी जगह मिलना लगभग पक्का है। इस टूर्नामेंट में भारत के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी खेलते हुए नजर आएंगे। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की 15 सदस्यीय टीम में कौन कौन से खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है। इसे पूरा वीडियो में देखिए।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा को मैदान पर क्यों आता है इतना गुस्सा? शमी और अय्यर ने किया खुलासा
ये भी पढ़ें: ओलंपिक के बाद नीरज चोपड़ा की मैदान में वापसी, पहले ही टूर्नामेंट में सामने बड़ी चुनौती