VIDEO: पंत ने तोड़ा 129 साल पुराना रिकॉर्ड, जो विराट-रोहित नहीं कर पाए वो करके दिखाया
India vs Australia 5th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने 145 रन की बढ़त हासिल कर ली थी। जिसमें सबसे बड़ा योगदान ऋषभ पंत का रहा। पंत ने दूसरी पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था। मैच में पंत ने बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों पर 61 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे।
अपने इस ताबड़तोड़ शतक से पंत ने 129 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। साल 1975 में वेस्टइंडीज के रॉ फ्रेडरिक्स ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाया था। उस दौरान फ्रेडरिक्स ने 33 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था। अब ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
वीडियो में देखें पूरी जानकारी...