क्या सच में इंजर्ड हैं जसप्रीत बुमराह? फिटनेस को लेकर सामने आया ताजा अपडेट
Jasprit Bumrah Fitness: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन पहले दो टेस्ट मैचों में कमाल का रहा है। बुमराह ने पर्थ में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए आठ विकेट अपने नाम किए थे, जबकि एडिलेड में भी वह टीम इंडिया की ओर से अकेले लड़ाई लड़ते हुए नजर आए थे। हालांकि, दूसरे टेस्ट के दौरान बुमराह मैदान पर ही कुछ दिक्कत में नजर आए थे। फिजियो को ग्राउंड पर आना पड़ा था और सात से आठ मिनट तक बुमराह का इलाज चला था। हर किसी के मन में यही सवाल उठ रहा है कि क्या बुमराह गाबा टेस्ट के लिए पूरी तरह से फिट हैं?
बुमराह को लेकर भारतीय टीम और फैन्स के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बुमराह ने ब्रिस्बेन में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन में गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए। बुमराह बॉलिंग करते हुए पूरी तरह से फिट दिखाई दिए। एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में बुमराह ने चार विकेट अपने नाम किए थे। वहीं, पर्थ में भी बूम-बूम बुमराह का प्रदर्शन कमाल का रहा था। हालांकि, भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 10 विकेट से करारी हार का मुंह देखना पड़ा था।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: LSG के नए कप्तान पर मिला बड़ा हिंट, ये खिलाड़ी टीम के मालिक को है पसंद