whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

रोते पिता के आंसू ने झकझोरा, आर्थिक तंगी ने भी तोड़ा, फिर जिद बन गई क्रिकेटर बनना, नीतीश रेड्डी की अनसुनी कहानी

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अपने खेल से जमकर धमाल मचा रहे नीतीश रेड्डी की कहानी संघर्षों से भरी रही है। पिता की आंखों में आंसू देखकर नीतीश ने क्रिकेटर बनने का ठाना था।
10:36 PM Dec 06, 2024 IST | Shubham Mishra

Nitish Reddy: टेस्ट क्रिकेट की दुनिया में नीतीश रेड्डी ने धमाल मचाते हुए कदम रखा है। पर्थ के बाद एडिलेड में भी नीतीश के बल्ले से अहम पारी निकली। बल्ले से तो नीतीश प्रभावित कर ही रहे हैं, इसके साथ ही वह गेंद से भी अपना कमाल दिखा रहे हैं। मगर इंटरनेशनल क्रिकेट तक पहुंचने का नीतीश का यह सफर कतई आसान नहीं था। नीतीश के पिता ने उन्हें क्रिकेटर बनाने के लिए अपनी नौकरी तक छोड़ दी थी। भारतीय टीम के युवा क्रिकेटर ने बताया कि एक बार उन्होंने अपने पिता को रोते हुए देखा था, जिसके बाद उन्होंने तय किया था कि वह क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम बनाकर ही दम लेंगे।

Advertisement

नीतीश ने बताया कि उनके घर में काफी आर्थिक तंगी थी, जिसके चलते उनके पिता एक दिन बैठकर रो रहे थे। बस उसी पल इस खिलाड़ी ने क्रिकेटर बनने की ठान ली थी। आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से नीतीश दमदार प्रदर्शन करके पहली बार नजरों में आए। इसके बाद उन्हें भारत की टी-20 टीम का बुलावा आया। बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में नीतीश 74 रन की धांसू पारी खेलकर अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भी नीतीश लगातार अपने खेल से हर किसी को प्रभावित कर रहे हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: किस्मत हो तो ऐसी! राहुल-विलियमसन को मिला भगवान का सहारा, आउट होकर भी नहीं हुए आउट

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो