IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने कपिल देव को पछाड़ा, तोड़ दिया 33 साल पुराना रिकॉर्ड
Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंद से कहर बरपाने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने जैसे ही दूसरी पारी में सैम कोंस्टास का विकेट लिया, वैसे ही उन्होंने महान गेंदबाज कपिल देव को पीछे छोड़ दिया।
12:19 PM Dec 29, 2024 IST | Mohan Kumar
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। उन्होंने अपना यह मैजिक कंगारू टीम के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में जारी रखा है। मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में चार विकेट लेने वाले बुमराह ने दूसरी पारी में जैसे ही सैम कोंस्टास को आउट किया, वैसे ही वो ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए।
Advertisement
उन्होंने ऐसा करते ही इतिहास रचते हुए भारत के महान गेंदबाज कपिल देव को पीछे छोड़ दिया। कपिल देव ने 1991-92 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में 25 विकेट लिए थे। बता दें कि बुमराह अब तक सीरीज में सबसे ज्यादा 29 विकेट अपने नाम कर चुके हैं, जबकि सीरीज का एक मैच अभी खेला जाना बाकी है।
पूरी खबर के लिए वीडियो देखें।
Advertisement
Advertisement