IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट के लिए पूरी तरह तैयार टीम इंडिया, प्रैक्टिस सेशन में जमकर बहाया पसीना
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में जगह बनाने के लिहाज से यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। 26 दिसंबर से शुरू हो रहे इस मैच के लिए टीम इंडिया जोरो-शोरों से तैयारी कर रही है। टीम ने ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद सिर्फ एक दिन ही आराम किया और उसके बाद प्रैक्टिस शुरू कर दी। नेट सेशन में बल्लेबाजों के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को छोड़कर सभी भारतीय गेंदबाजों ने बैटिंग की जमकर प्रैक्टिस की।
दोनों टीमों के बीच इस समय सीरीज 1-1 से बराबरी पर चल रही है। पिछले तीन मैचों में भारतीय टीम का यहां रिकॉर्ड शानदार है। भारत पिछले तीन में से दो मैच जीतने में सफल रहा है, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है। इस मैदान पर यह शानदार रिकॉर्ड रोहित एंड कंपनी को बॉक्सिंग डे टेस्ट में कंगारू टीम के खिलाफ बढ़त दिला सकता है। इस मैच का नतीजा दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण होगा।
पूरी खबर के लिए वीडियो देखें।