अश्विन का कटेगा पत्ता? इस खिलाड़ी की भी होगी छुट्टी! तीसरे टेस्ट में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11
Team India Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच गाबा के मैदान पर खेला जाना है। एडिलेड में जीत के साथ ही कंगारू टीम ने सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है। ब्रिस्बेन में दोनों टीमें सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव होने की उम्मीद जताई जा रही है।
माना जा रहा है हर्षित राणा की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी हो सकती है। हर्षित की जगह पर प्रसिद्ध कृष्णा या फिर आकाशदीप सिंह को अंतिम ग्यारह में मौका मिल सकता है। एडिलेड में पिंक बॉल से हर्षित काफी महंगे भी साबित हुए थे। वहीं, दूसरे टेस्ट में गेंद और बल्ले दोनों से फ्लॉप रहे आर अश्विन पर भी गाज गिर सकती है। अश्विन के स्थान पर रविंद्र जडेजा या फिर वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है। पर्थ टेस्ट में सुंदर टीम का हिस्सा रहे थे और उन्होंने मैच में कुल तीन विकेट निकाले थे, जबकि उनके बल्ले से दोनों पारियों को मिलाकर 33 रन निकले थे।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सिराज-हेड विवाद में कूदे हरभजन सिंह, आईसीसी पर ही खड़े कर दिए सवाल