Video: बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI में हो सकता है बड़ा बदलाव, इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 दिंसबर से खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया तीसरा मैच बारिश की वजह से ड्रॉ रहा था। इस मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही फ्लॉप रही थी। ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश चौथे मैच में वापसी करने की होगी। चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया अपनी प्लेइंग में एक बड़ा बदलाव कर सकती है।
गाबा टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने आर. अश्विन की जगह जडेजा को मौका दिया था। जडेजा गाबा टेस्ट मैच में अपनी गेंदबाजी से कोई भी प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे। उन्होंने लगभग 5 की इकॉनमी रन दिए थे। ट्रेविस हेड ने उनके खिलाफ आसानी से रन बनाए थे। ऐसे में उनकी जगह पर चौथे टेस्ट मैच के लिए सुंदर को मौका दिया जा सकता है। सुंदर के ऑफ स्पिनर हैं और लेफ्ट हैंड बैट्समैन के खिलाफ उनका रिकॉर्ड भी अच्छा है। वो निचलेक्रम में रन भी बना सकते हैं। ऐसे में जडेजा की जगह उन्हें मौका दिया जा सकता है। सुंदर पर्थ टेस्ट मैच में भी खेलते हुए नजर आए थे। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो: