IND vs ENG: किस पोजीशन पर बैटिंग करना पसंद है, तिलक वर्मा ने दिया जवाब
India vs England: भारत के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने शनिवार को अकेले दम पर अपनी टीम को इंग्लैंड के खिलाफ जीत दिलाई। उन्होंने अब अपनी फेवरेट बैटिंग पोजीशन भी बताई है।
01:13 PM Jan 26, 2025 IST | Mohan Kumar
India vs England: भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा की जोरदार फिफ्टी के दम पर भारत ने शनिवार को इंग्लैंड को दो विकेट से धूल चटा दी। टीम ने इसके साथ ही पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की लीड हासिल कर ली है। टीम एक समय 78 रनों पर ही पांच विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन इसके बाद भी तिलक ने टीम को जीत दिला दी।
Advertisement
उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि उनके मन में हेड कोच गौतम गंभीर की बातें चल रही थीं और इसकी वजह से ही टीम को जीत मिली। इस दौरान उनसे उनकी पसंदीदा बैटिंग पोजीशन पूछी गई, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि वो किसी भी नंबर पर बैटिंग कर सकते हैं और पहले भी अलग-अलग पोजीशन पर बल्लेबाजी कर चुके हैं। उन्होंने आगे बताया कि नंबर तीन उनकी फेवरेट बैटिंग पोजीशन है।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देख सकते हैं।
Advertisement
Advertisement