Video: रोहित-गिल ओपनर, कोहली नंबर-3 पर, ये खिलाड़ी हो सकता है टीम इंडिया का विकेटकीपर
IND vs SL Team India Probable Playing XI: टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतने के बाद वनडे सीरीज के लिए तैयार है। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला कोलंबो में दोपहर 2.30 बजे से खेलेगी। भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। जबकि टीम में विराट कोहली की भी वापसी हो गई है। दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों को इस सीरीज से आराम दिया गया है। केएल राहुल भी इस सीरीज में खेलते नजर आएंगे। टी-20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित-विराट जैसे सीनियर खिलाड़ी पहली बार खेलते दिखेंगे। ऐसे में इस सीरीज का रोमांच अलग ही रहने वाला है।
नंबर-3 पर वापसी कर सकते हैं विराट कोहली
पहले मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी रहेगी। इसे लेकर कयास शुरू हो गए हैं। कहा जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। विराट कोहली अपनी पुरानी बैटिंग पोजिशन नंबर-3 पर आ सकते हैं। टी-20 वर्ल्ड कप में कोहली ने टीम इंडिया के लिए ओपनिंग की थी, लेकिन अब वह पुरानी पोजिशन पर वापसी कर सकते हैं। विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल को मौका दिया जा सकता है। भारत के लिए उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला एक टेस्ट 25 जनवरी 2024 को खेला था।
ये भी पढ़ें: Paris Olympics: गोल्फर दीक्षा डागर की कार का एक्सीडेंट, मां अस्पताल में भर्ती
ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे/रियान पराग, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा।
श्रीलंका के खिलाफ भारत की वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।
ये भी पढ़ें: Paris Olympics: ‘लड़के’ से करा दिया ‘लड़की’ का मैच, 46 सेकंड में रिंग छोड़ भागी बॉक्सर, PM तक पहुंची बात
ये भी पढ़ें: टहलते हुए आया और जीत गया ओलंपिक सिल्वर! कौन है ये ‘सुपारी किलर’, जिसे देख दुनिया है हैरान
ये भी पढ़ें: इन दो वजहों से आया Paris Olympics में तीसरा मेडल
ये भी पढ़ें: जानें उस Air Pistol को जिसने मनु भाकर को दिलाए 2 पदक