1 जून को तय हो जाएगा INDIA के पीएम प्रत्याशी का नाम! क्या बोले शिवसेना प्रवक्ता किशोर तिवारी?
Lok Sabha Election 2024: 1 जून को कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने इंडिया की बैठक बुलाई है। इसमें उद्धव ठाकरे शामिल नहीं हो रहे हैं। चर्चा है कि इस बैठक में कुछ अहम फैसला लिया जा सकता है। इसे लेकर शिवसेना यूबीटी के प्रवक्ता किशोर तिवारी ने कहा कि उद्धव ठाकरे विदेश गए हैं, 4 जून को आ जाएंगे। उन्होंने महाराष्ट्र की चुनावी स्थिति को लेकर कहा कि सब कह रहे हैं कि महाराष्ट्र में उलटफेर हो रहा है। महाराष्ट्र में मैंने देखा है कि लोग बहुत वोकल हैं, भाजपा की वजह से।
तिवारी ने आगे कहा कि महंगाई, बेरोजगारी समेत भाजपा ने यहां की पार्टियां तोड़ी हैं, उससे लोग आहत हैं। हमारे पास जो डाटा है उसके हिसाब से अभी तक हुए चुनाव में भाजपा की 90 सीट और एनडीए की 112 सीट आ सकती हैं। मुझे नहीं लगता कि भाजपा को अपने बलबूते पर या एनडीए के भरोसे भी बहुमत मिलेगा। इस सवाल पर कि क्या 1 जून को इंडिया गठबंधन की बैठक में पीएम उम्मीदवार का नाम तय किया जा सकता है, तिवारी क्या बोले यह जानने के लिए देखिए वीडियो।