INDIA के 6 Winners और BJP के 5 Losers... लोकसभा चुनाव जीत कर भी कैसे हार गया NDA?
Lok Sabha Election Result 2024 Analysis : देश की सबसे बड़ी राजनीतिक परीक्षा पूरी हो चुकी है। कॉपियां जांची जा चुकी हैं और सबकी मार्कशीट्स भी सामने आ गई हैं। चुनाव में सबसे बड़ा झटका भाजपा है जो 270 सीटें जीतने के टारगेट के साथ चुनावी रण में उतरी थी, लेकिन बहुमत के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाई और 240 सीटों पर सिमट गई। हालांकि, उसके गठबंधन एनडीए के पास इतनी सीटें आ गई हैं कि वह सरकार बनाने का दावा पेश करने की स्थिति में है। भगवा दल ने एनडीए के लिए इस बार 400 सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया था मगर उसके खाते में 292 सीटें आ पाईं।
यूं तो नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री दिख रहे हैं। लेकिन, ऐसा उन सहयोगी दलों के समर्थन के साथ ही हो पा रहा है जो अब अपना महत्व पहचान गए हैं। ऐसे में भाजपा के सामने विरोधियों से निपटने के साथ-साथ अपनों को अपना बनाए रखने की चुनौती भी आ गई है। विपक्षी महागठबंधन इंडिया अब ऐसे दलों के नेताओं को साधने में लगा हुआ है। अगर ऐसा हो जाता है और एनडीए में टूट आ जाती है तो भाजपा के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो जाएगी। इस रिपोर्ट में जानिए कि अब एनडीए के सामने क्या चुनौतियां हैं और किस तरह वह लोकसभा चुनाव जीतने के बाद भी हारने की स्थिति में आ गया है।