IND vs AUS: कप्तान रोहित ने डाल दिए 'हथियार', क्या रिटायरमेंट का है प्लान? तस्वीर पर मचा बवाल
Rohit Sharma Retirement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में खेला जा रहा है। मैच के चौथे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने दम दिखाते हुए फॉलोऑन बचा दिया। टीम के लिए केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फिफ्टी जड़ी। टीम को कप्तान रोहित शर्मा से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उन्होंने एक बार फिर से टीम को निराश किया और 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। आउट होने के बाद उनकी एक तस्वीर ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है।
इस तस्वीर के बाद रोहित के रिटायरमेंट को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। दरअसल आउट होने के बाद रोहित जब ड्रेसिंग रूम की तरफ लौट रहे थे तो उन्होंने बाउंड्री के पास ही अपने ग्लव्स उतार दिए थे। इसके बाद ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई कि क्या भारतीय कप्तान टी-20 के बाद टेस्ट में भी संन्यास जा रहे हैं।
पूरी खबर के लिए वीडियो देखें।