IND vs AUS: मेलबर्न में विराट के पास नंबर वन बनने का मौका, सचिन तेंदुलकर को छोड़ सकते हैं पीछे
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से शुरू हो रहा है। इस बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में एक बार फिर सबकी निगाहें विराट कोहली पर होंगी। विराट ने इस सीरीज के पहले मैच में शतक जड़कर टीम की 295 रनों की बड़ी जीत में अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन उनका बल्ला एडिलेड और ब्रिस्बेन में खेले गए अगले दोनों मैचों में शांत रहा। लेकिन अब विराट उस मैदान पर मैच खेलेंगे, जहां उनका बल्ला जमकर रन बरसाया है।
विराट के पास अब कंगारू टीम के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है। विराट ने इस मैदान पर अब तक तीन मैचों में 316 रन बनाए हैं। विराट इस मैदान पर भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में फिलहाल तीसरे नंबर पर है। लिस्ट में टॉप पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं, जिनके नाम पांच मैचों में 449 रन हैं। इस तरह से विराट को सचिन को पछाड़ने के लिए 134 रनों की जरूरत है।
पूरी खबर के लिए वीडियो देखें।