IND vs SA: टी-20 सीरीज में कौन बना मैन ऑफ द मैच, किसने जीता मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड?
India vs South Africa: टीम इंडिया ने चौथे मैच में साउथ अफ्रीका को 135 रनों से हराकर टी-20 सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया। इस मैच में भारत की ओर तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने जोरदार शतक जड़ते हुए टीम को बड़ी जीत दिलाई। इस दौरान सैमसन ने 109 जबकि तिलक ने 120 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। तिलक को इस पारी के दम पर मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। तिलक ने ना सिर्फ इस मैच में बल्कि पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा सबसे ज्यादा 280 रन बनाए, जिसकी वजह से उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का भी अवॉर्ड मिला।
तिलक ने सीरीज के चार मैचों में 140 की औसत से 280 रन बनाए, जिसमें दो शतक शामिल रहे। चौथे मैच में शतक पूरा करते ही वो लगातार टी-20 मैच में शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बन गए। उनके बाद टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन सैमसन ने बनाए, जिनके बल्ले से दो सेंचुरी के दम पर 216 रन निकले। अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: सीरीज जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने बनाया इन खिलाड़ियों का दिन, किया धोनी-रोहित जैसा काम