Video: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इन 5 पाकिस्तानी खिलाड़ियों से रहना होगा भारत को बचकर, उड़ा सकते हैं होश
IND vs PAK: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 23 फरवरी होगा। पाकिस्तान ने पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हराकर खिताब जीता था। ऐसे में टीम इंडिया इस बार पाकिस्तान से उस हार का बदला लेना चाहेगी। हालांकि इसके बाद भी भारत को पाकिस्तान से बचकर रहना होगा। आइये जानते हैं कि भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में किन 5 पाकिस्तानी खिलाड़ियों से बचकर रहना होगा।
इस लिस्ट में पहला नाम बाबर आजम का है। उन्होंने वनडे क्रिकेट में पांच हज़ार से ज्यादा रन बनाए हैं। इसके अलावा उनके 56.71 का है। वहीं, दूसरे नंबर पर मोहम्मद रिजवान हैं। वनडे क्रिकेट में वो भी भारत के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। पाकिस्तानी की युवा सनसनी सैम अयूब भी टीम इंडिया केलिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। उन्होने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल में ही शतक बनाया है। गेंदबाजी में भारत को शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रउफ से बचकर रहना होगा। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो: