IPL 2024: दिनेश कार्तिक को लेकर भिड़ गए दो दिग्गज, T20 WC सिलेक्शन पर चल रही थी बात
Dinesh Karthik T20 WC Selection: आईपीएल में दिनेश कार्तिक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। उनका बल्ला लगातार आग उगल रहा है। सन राइजर्स के खिलाफ उन्होंने 35 गेंदों में 5 चौके-7 छक्के ठोक 237.14 की स्ट्राइक रेट से 83 रन जड़े। हालांकि वह टीम को जीत तो नहीं दिला पाए, लेकिन कार्तिक की इस धमाकेदार बल्लेबाजी ने एक बार फिर ये बहस छेड़ दी है कि उन्हें जून में शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में जगह दी जानी चाहिए या नहीं। अब इसे लेकर दो दिग्गजों के बीच जमकर बहस देखने को मिली है।
दरअसल, जब दिनेश कार्तिक सन राइजर्स के खिलाफ लंबे-लंबे छक्के ठोक अपनी फाइटिंग स्पिरिट दिखा रहे थे तब कमेंट्री कर रहे अंबाती रायडू और इरफान पठान ने डीके के टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर बातचीत करनी शुरू कर दी। अंबाती रायडू इसे लेकर खुश हुए। रायडू ने कहा मैंने कार्तिक को बचपन से देखा है। वह एमएस धोनी के शैडो में रहे। हालांकि उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले। उनके पास शायद एक बार फिर टीम इंडिया के लिए मैच विनर बनने का मौका है। उनका सिलेक्शन होना चाहिए।
इस पर कार्तिक ने कहा- अभी तो कार्तिक अच्छी लय में दिख रहे हैं, लेकिन विश्व कप अलग लेवल का होता है। वहां आपको अनकैप्ड प्लेयर गेंदबाजी नहीं करेगा। वहां इम्पैक्ट प्लेयर रूल भी नहीं होगा। वहां पर दबाव भी अलग लेवल का होता है। आपको टॉप गेंदबाजों का सामना करना होता है।
आगे रायडू और पठान के बीच कार्तिक के सिलेक्शन को लेकर लंबी बहस होती रही। इस वीडियो में देखें पूरी जानकारी...