RR vs KKR: गंभीर की 'नारायण चाल' हुई हिट, मैदान से बाहर रहकर गौतम ने खेला मास्टर स्ट्रोक
Gautam Gambhir Masterstroke: कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया मुकाबला हाई स्कोरिंग रहा है। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाया था। इस दौरान कोलकाता के ऑलराउंडर खिलाड़ी सुनील नारायण ने शानदार शतक जड़ दिया है। उन्होंने महज 56 गेंदों में 109 रनों की पारी खेली है। यह शतक भले ही सुनील नारायण ने मारा है, लेकिन यह मास्टर स्ट्रोक गौतम गंभीर का माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें:- Asia Cup: ये 4 देश हो सकते हैं एशिया कप के मेजबान, वनडे और T20 के 2-2 टूर्नामेंट संभव
बता दें कि इस सीजन से पहले जब गंभीर कोलकाता के साथ बतौर कप्तान जुड़े थे या फिर बतौर मेंटर थे, तब वह सुनील नारायण को ओपनिंग करने के लिए बुलाते थे। लेकिन जब गंभीर ने केकेआर को छोड़ा, तो सुनील को रेगुलर ओपनिंग नहीं कराया जाने लगा था। लेकिन अब जब गंभीर एक बार फिर से कोलकाता के मेंटर बने हैं, तो वह सुनील को ओपनिंग करने के लिए बुलाने लगे हैं। सुनील ने इस मौके का फायदा बखूबी निभाया है।
इस वीडियो में देखें हमारी पूरी रिपोर्ट...