VIDEO: नए कप्तान को लेकर KKR में शुरू 'तकरार', 2 में छिड़ी जंग
IPL 2025 KKR New Captain: आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स का नया कप्तान कौन होगा, ये बड़ा सवाल बना हुआ है। पिछले सीजन केकेआर को चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर इस बार पंजाब किंग्स का हिस्सा है। अब नए कप्तान के रूप में दो खिलाड़ियों का नाम सामने निकलकर आ रहा है। जिसमें वेंकटेश अय्यर और अजिंक्य रहाणे शामिल हैं। मेगा ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर इस बार केकेआर के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। केकेआर ने अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था।
इसके अलावा अजिंक्य रहाणे को केकेआर ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक रहाणे को केकेआर के नए कप्तान के रूप में फिट भी माना जा रहा है। वहीं कप्तानी को लेकर वेंकटेश अय्यर का कहना है कि मैं हमेशा से जिस टीम में जाता हूं तो वहां लीडरशिप का रोल अदा करना चाहता हूं। फिर चाहें वो घरेलू क्रिकेट, आईपीएल या टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना हो। अगर मुझे कप्तान बनाया जाता है तो ये मेरे लिए सम्मान की बात होगी।