ईरान ने क्यों खाई इजराइल को खत्म करने की कसम, किसकी सेना ज्यादा ताकतवर? समझें 3 मिनट में
Israel vs Iran : इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग में अब नया मोड़ आ गया है। ईरान की राजधानी तेहरान में हुई एयर स्ट्राइक में हमास के प्रमुख इस्माइल हानिया की मौत हो चुकी है। हानिया के आवास पर हुए इस हमले में उसके बॉडीगार्ड की भी मौत हो गई। लेकिन, इस घटना के बाद ईरान ने इजराइल कड़े शब्दों में चेतावनी दी है। ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के पूर्व कमांडर मोहसिन रेजाई ने कहा है कि इजराइल को हानिया की हत्या की भारी कीमत चुकानी होगी।
ईरान ने इस हमले का बदला लेने की कसम खा ली है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने कहा है कि इजराइल के इस एक्शन ने उसके खिलाफ कार्रवाई का आधार तैयार किया है। उनकी (हानिया) हत्या का बदला लेना हमारा कर्तव्य है। वह इस्लामी गणतंत्र ईरान में शहीद हुए हैं। साफ है कि ईरान ने इजराइल के खिलाफ पूरी तरह से आक्रामक रुख अपनाने का फैसला कर लिया है। हालांकि, इजराइल, ईरान के इस रुख पर कैसा रिएक्शन देता है यह देखने वाला होगा।
एक बड़ा सवाल यह है कि अगर इजराइल और ईरान के बीच जंग शुरू होती है तो कौन किस पर भारी पड़ेगा। एक्सपर्ट्स की मानें तो ईरान की मिसाइल पावर इजराइल पर भारी पड़ सकती है। ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स 20214 के मुताबिक वर्ल्ड रैंकिंग में ईरान 14वें तो इजराइल 17वें नंबर पर है। सैनिकों के मामले में ईरान इजराइल से आगे है। इजराइल के पास 1.69 लाख एक्टिव सैनिक और 4.65 लाख रिजर्व सैनिक हैं। वहीं, ईरान के पास 6.1 लाख एक्टिव और 3.5 लाख रिजर्व सैनिक हैं।