Video: अमेरिका को लेकर मिडिल ईस्ट देशों की क्यों बढ़ी टेंशन? ये है ईरान का खतरनाक प्लान
Israel Iran War: इस समय मिडिल ईस्ट देशों में तनाव चरम पर है। ईरान अब इजराइल के हमले का जवाब देने के लिए तैयार दिख रहा है। आईडीएफ ने ईरान पर हमले का दावा किया था। सुरक्षा बल का दावा था कि इस हमले में ईरान को बड़ा नुकसान पहुंचा है। जिसके बाद अब ईरान पर भी जवाबी कार्रवाई का दबाव बढ़ने लगा है। माना जा रहा है कि ईरान भी इजराइल पर जोरदार हमला कर सकता है। इजराइल पहले ही दो मोर्चों पर लड़ रहा है। हमास के साथ उसकी गाजा पट्टी में भीषण जंग छिड़ी हुई है। वहीं, लेबनान में हिजबुल्लाह के साथ उसे दो-दो हाथ करने पड़ रहे हैं।
अब कहा जा रहा है कि ईरान का हमला किसी भी वक्त हो सकता है? यह कयास आईआरजीसी (Islamic Revolutionary Guard Corps) के जनरल इस्माइल कोसारी की चेतावनी के बाद लगने लगे हैं। कोसारी ने इजराइल को चेतावनी दी है कि वह युद्ध के लिए तैयार रहे। वहीं, हमले के बाद अमेरिका को लेकर भी मिडिल ईस्ट देशों की टेंशन बढ़ गई है। विस्तार से जानने के लिए देखते हैं ये खास रिपोर्ट...