जम्मू-कश्मीर BJP में बवाल, इस्तीफों की झड़ी, टिकट बंटवारे के बाद सड़कों पर उतरे नेता
Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024: बीजेपी में टिकट बंटवारे को लेकर मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीजेपी कार्यकर्ता लगातार अपने ही पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। भाजपा के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए हैं, उनकी मांग है कि पार्टी ने सही उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया है। हर रोज जम्मू में लगातार बीजेपी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि उन्हें बाहरी कैंडिडेट नहीं चाहिए। बीजेपी ने जिसे प्रत्याशी घोषित किया है। कार्यकर्ता उसे बदलने की मांग कर रहे हैं। इस बीच बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं का पार्टी से इस्तीफा देने का क्रम जारी है। बीते दो दिनों में चंद्रमोहन शर्मा, कश्मीरा सिंह और युद्धवीर सेठी ने पार्टी से इस्तीफा दिया है। बीजेपी में टिकट बंटवारे को लेकर विवाद थम नहीं रहा है। पूरा मामला समझने के लिए देखिए ये वीडियो -