Video: भारत के इस आखिरी पोलिंग स्टेशन पर वोटिंग कल, कैसी है सुरक्षा व्यवस्था? देखिए ग्राउंड रिपोर्ट
Jammu Kashmir Assembly Election: जम्मू कश्मीर में कल 25 सितंबर को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान होगा। दूसरे चरण में 26 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। जिसमें 25 लाख 78 हजार मतदाता 239 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान को लेकर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। अति संवेदनशील और संवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है।
पाकिस्तान से सटी एलओसी के पास बड़ी संख्या में फोर्स उतारी गई है। इससे पहले 18 सितंबर को पहले चरण की वोटिंग हुई थी। तब भी पुख्ता प्रबंध किए गए थे। पहले चरण के मतदान में वोटर्स में क्रेज दिखा था। माना जा रहा है कि दूसरे चरण के मतदान में भी बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे। एक अक्टूबर को अंतिम चरण का मतदान होगा। 8 अक्टूबर को नतीजों का ऐलान किया जाएगा। जोई जिले के LOC से लगते आखिरी पोलिंग स्टेशन पर कैसी सुरक्षा व्यवस्था की गई है? आइए देखते हैं ये रिपोर्ट...