IPL 2025 के हर मैच का फ्री में ऐसे उठा पाएंगे लुत्फ, जियो ने दी फैन्स को बड़ी खुशखबरी
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। मेगा ऑक्शन के बाद हर टीम बदल चुकी है। कई टीमें इस बार नए कप्तानों की अगुवाई में खेलती हुई नजर आएंगी। आईपीएल 2025 का ओपनिंग मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ होगी। केकेआर इस बार अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में मैदान पर उतरेगी। वहीं, आरसीबी की कमान रजत पाटीदार के हाथों में सौंपी गई है।
आईपीएल फैन्स के लिए जियो एक खास ऑफर लेकर आया है, जिसकी मदद से आप फ्री में इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का हर मुकाबला देख पाएंगे। दरअसल, अगर आपके पास जियो की सिम हैं, तो आपको 299 रुपये के प्लान से रिचार्ज करना होगा। इस प्लान के साथ आप आईपीएल 2025 का लुत्फ फ्री में उठा सकेंगे। टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 25 मई को ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाना है।