कांवड़ यात्रा रूट पर नेमप्लेट लगाने के आदेश क्यों? जानें फैसले के पीछे की कहानी
UP eateries on Kanwar Yatra Route: कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियां जारी हैं। यात्रा रूट पर जो ठेली वाले हैं, ढाबे वाले हैं, उनको चिन्हित करके प्रशासन एक्शन ले रहा है। पूर्व में ऐसे भी मामले सामने आए हैं कि कांवड़ में जो कांवड़िए आते हैं, कई जगह उनका रेट लिस्ट को लेकर होटल और ढाबों पर विवाद भी हुआ है। इसके अलावा कुछ मुद्दे ये उठते रहे कि कोई नॉनवेज किसी दुकान पर है या कोई अन्य धर्म का, कोई अन्य संप्रदाय का व्यक्ति, किसी अन्य नाम से कोई होटल खोला हुआ है। इसको लेकर भी विवाद रहा है। ऐसे में प्रशासन ने फैसला लिया है कि जो भी दुकान है, होटल है, ढाबा है, सब पर, जो उसका मालिक हो, उसका नाम बड़े-बड़े अक्षरों में साफ सुथरा इंगित हो। दुकानों पर रेट लिस्ट लगाई गई हो। साथ ही वहाँ जो काम करते हों, उनका नाम भी इंगित हो, ताकि किसी प्रकार की कोई समस्या ना उत्पन्न हो।