Video: पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा का खुलासा करने वाली कश्मीरी याना मीर के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर बदसलूकी?
Yana Mir: कश्मीरी पत्रकार और एक्टिविस्ट याना मीर ने दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर कर कस्टम विभाग की जांच को गैरजरूरी करार दिया। दरसअल, उनके बैग में एक नामी कंपनी का बैग था, बताया जा रहा है कि कस्टम विभाग के अधिकारी उनसे उस बैग का बिल दिखाने की बात कह रहे थे। याना ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भारत में मेरा किस तरह से स्वागत किया गया, क्या मैं ब्रांडेड स्मगलर हूं?
कस्टम विभाग ने दिया जवाब
याना के आरोपों पर कस्टम विभाग ने भी वीडियो शेयर कर जवाब दिया है। कस्टम विभाग ने कहा कि एयरपोर्ट जांच मशीन पर बैग स्कैन करना सामान्य प्रक्रिया है। कस्टम विभाग के अनुसार याना से केवल बैन स्कैन कराने के लिए कहा गया था लेकिन बेवजह ही उन्होंने अपमानित महसूस किया। कस्टम अधिकारियों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का बैग स्कैनिंग एक रेगुलर प्रोसीजर है, कानून से ऊपर कोई नहीं है।