जिसे टीम से किया ड्रॉप, बैटिंग पर उठाए सवाल, गाबा में उसी बल्लेबाज के भरोसे Team India की लाज
KL Rahul IND vs AUS: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में केएल राहुल बुरी तरह से फ्लॉप हो रहे थे। बैटिंग पर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे थे। टीम मैनेजमेंट का भरोसा भी डगमगा गया और उन्हें ड्रॉप तक कर दिया गया। हालांकि, वही राहुल ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टीम इंडिया की लाज बचा रहे हैं। पर्थ से गाबा तक राहुल इकलौते ऐसे बल्लेबाज नजर आए हैं, जो अच्छी फॉर्म में दिखाई दिए हैं।
राहुल के बल्ले से रन निकल रहे हैं और उनकी बल्लेबाजी में वो कॉन्फिडेंस भी दिखाई दिया है। गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया की लाज अब केएल राहुल के हाथों में है। राहुल 64 गेंदों का सामना करके 33 रन बना चुके हैं और क्रीज पर डटे हुए हैं।
राहुल का साथ कप्तान रोहित शर्मा दे रहे हैं। अब अगर भारतीय टीम को ब्रिस्बेन में वापसी करनी है, तो राहुल को लंबी पारी खेलनी होगी। राहुल के पास वो धैर्य मौजूद है, जिसके दम पर वह ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों को थका सकते हैं। हालांकि, दूसरे छोर से कप्तान रोहित को भी उनका साथ देना होगा।
ये भी पढ़ें:- ENG vs NZ: पूर्व कीवी कप्तान विलियमसन ने जड़ा जोरदार शतक, WTC में स्टीव स्मिथ को छोड़ा पीछे
ये भी पढ़ें:- यशस्वी, गिल, कोहली, पंत सब फ्लॉप…, इस बैटिंग के साथ कैसे टीम इंडिया फतह करेगी ऑस्ट्रेलिया का किला?