WTC Points Table: इंग्लैंड की जीत से टीम इंडिया को फायदा, पूरी तरह बदला गया समीकरण
Latest WTC Points Table: इंग्लैंड ने क्राइस्टचर्च में तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से मात दी। इंग्लैंड से मिली हार के बाद न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है, जो एक समय भारत को 3-0 से हराकर मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी। टीम का जीत प्रतिशत अब 50 का रह गया है और वह पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। टीम अब इंग्लैंड से अगर अगले दोनों मैच जीत भी जाती है तो भी उसका जीत प्रतिशत 57.14 ही हो पाएगा, जो फाइनल मुकाबले में पहुंचने के लिए नाकाफी होगा।
इंग्लैंड की बात करें तो वो 43.75 जीत प्रतिशत के साथ छठे नंबर पर है। टीम को हालांकि इस जीत से कुछ खास फर्क नहीं पड़ेगा, जहां वो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले की रेस से पहले ही बाहर हो गया है। इस पॉइंट्स टेबल में भारत टॉप पर है और उसका जीत प्रतिशत 61.11 का है। लिस्ट में 59.26 जीत प्रतिशत के साथ साउथ अफ्रीका दूसरे, जबकि 57.69 जीत प्रतिशत के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम तीसरे नंबर पर है।