Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल में BJP की क्या रहेगी स्थिति, ओपिनयन पोल में बड़ा खुलासा
Lok Sabha Election 2024 : देश में कुछ ही दिनों में लोकसभा चुनाव 2024 होने वाले हैं। चुनाव आयोग जल्द ही इलेक्शन की तारीख का ऐलान कर देगा। इसे लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी रणनीति बना ली। दलों के दिग्गज नेता रैली और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। इस बीच पश्चिम बंगाल की लोकसभा सीटों को लेकर ओपिनियन पोल सामने आए हैं।
सीएनएक्स के सर्वे के अनुसार, पश्चिम बंगाल में कुल 42 लोकसभा सीटें हैं, जिनमें से तृणमूल कांग्रेस को 21 सीटें, भाजपा को 20 और कांग्रेस को एक सीटें मिल सकती हैं। हालांकि, 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 18 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इस बार पार्टी के खाते में पिछले बार से दो सीटें अधिक आ सकती हैं, लेकिन ममता बनर्जी की टीएमसी एक बार फिर राज्य में बड़ी पार्टी बनकर सामने आएगी। हालांकि, भारतीय जनता पार्टी ने बंगाल में 35 सीटों पर जीत दर्ज करने का लक्ष्य निर्धारित किया।