Lok Sabha Election 2024 पर लटकी तलवार! चुनाव आयोग में एक सीट खाली, क्या 2 मेंबर करा सकते हैं इलेक्शन?
Lok Sabha Election 2024 Latest Update: भारतीय चुनाव आयोग के कारण लोकसभा चुनाव 2024 पर तलवार लटकती नजर आ रही है। दरअसल मामला चुनाव आयोग के सदस्यों का है, जिनके कारण चुनाव पोस्टपोन हो सकते हैं, क्योंकि सिर्फ 2 लोगों पर ही पूरी जिम्मेदारी है और एक सीट खाली है। इलेक्शन कराने के लिए आयोग के तीनों सदस्यों का होना अनिवार्य है।
04:15 PM Mar 09, 2024 IST | Khushbu Goyal
Advertisement
Lok Sabha Election 2024 Latest Update: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। एक तरफ जहां भारतीय चुनाव आयोग इलेक्शन कराने की तैयारी पूरी कर चुका है। सभी राजनीतिक दलों ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं। भाजपा ने तो उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है।
Advertisement
वहीं लोकसभा चुनाव 2024 पोस्टपोन होने की तलवार लटकने लगी है। इसका कारण भारतीय चुनाव आयोग है, क्योंकि आयोग में सिर्फ 2 सदस्य हैं। एक मेंबर गत 15 फरवरी को रिटायर हो गए थे और अभी तक तीसरे मेंबर की नियुक्त नहीं हुई है, जबकि एक-दो दिन में चुनाव आयोग चुनाव की तारीखों का ऐलान करने की बात कर रहा है।
चुनाव तारीखों की घोषणा होते ही आचार संहिता लग जाएगी और उसके बाद नियुक्ति संभव नहीं होगी तो क्या 2 मेंबर पूरा लोकसभा चुनाव 2024 करा पाएंगे?
और पढ़ें
Advertisement
Advertisement
Advertisement