महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग पर MVA में बन गई बात? 9 मार्च को फिर होगी बैठक
Lok Sabha Election 2024 MVA: महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन में सीट शेयरिंग पर अभी भी बात नहीं बन पाई है, लेकिन सूत्रों से यह जानकारी मिल रही है कि उद्धव गुट की शिवसेना 23, कांग्रेस 15, शरद पवार की शिवसेना 10 और प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) 2 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हालांकि, वीबीए 6 सीटों की मांग कर रही है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस और शिवसेना अपने कोटे की सीट वीबीए को देने के लिए तैयार हैं।
कहा जा रहा है कि प्रकाश आंबेडकर नाराज हैं, लेकिन सांसद संजय राउत ने कहा कि आंबेडकर नाराज नहीं हैं। एमवीए में जल्द सीट शेयरिंग पर बात बन जाएगी। महायुति की बात करें तो बीजेपी 30-32, शिंदे गुट 10-12 और एनसीपी 6-8 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। हालांकि, महायुति और एमवीए दोनों में सीटों को लेकर पेंच फंसा हुआ है। सीट शेयरिंग को लेकर 9 मार्च को एमवीए की बैठक होगी। शिंदे गुट ने 18 सीटों की मांग की है।