'मोदी' के खिलाफ बन गया एक और गठबंधन, लोकसभा चुनाव में बढ़ेंगी मुश्किलें?
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के गठबंधन का सिलसिला लगातार चल रहा है। इस बार यूपी में एनडीए के खिलाफ पल्लवी पटेल की पार्टी अपना दल (कमेरावादी) और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम एक साथ आई हैं। बता दें इससे पहले अपना दल (कमेरावादी) और सपा का गठबंधन था, लेकिन सीट शेयरिंग को लेकर दोनों पार्टी नेताओं में आम सहमति नहीं बनी। जिसके बाद दोनों ने अलग जाने का फैसला लिया।
पूर्वी यूपी की कुछ सीटों पर असर पड़ेगा
राजनीतिक जानकारों की मानें तो दोनों के एक साथ आने से यूपी की कुछ सीटों पर दलित और मुस्लिम वोट बैंक पर असर पड़ेगा। इस गठबंधन से पूर्वी यूपी में फूलपुर, मिर्जापुर और कौशांबी लोकसभा सीटों पर सपा और एनडीए उम्मीदवारों की मुश्किलें बढ़ेंगी। इन सीटों पर अपना दल (कमेरावादी) का मजबूत वोट बैंक है। हालांकि, पिछले चुनाव में इन तीनों सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी और अपना दल (कमेरावादी) के प्रत्याशी दूसरे नंबर पर रहे थे।