PM Modi ने किया Rahul Gandhi पर पलटवार, कहा- 4 जून को होगा मुकाबला
Lok Sabha Election 2024: देश में 18वें आम चुनावों (Lok Sabha Election 2024) का शंखनाद हो चुका है। 19 अप्रैल से लोकसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो जाएगी। 4 जून को आम चुनावों के नतीजे भी सामने आ जाएंगे। ऐसे में जीत हासिल करने के लिए सभी पार्टियां जोर-शोर से जुट गई हैं। पक्ष और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'शक्ति' वाले बयान पर करारा जवाब दिया है। हाल ही में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, एक तरफ शक्ति का विनाश करने वाले लोग हैं और दूसरी तरफ शक्ति की पूजा करने वाले लोग हैं। मुकाबला 4 जून को हो जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, कौन शक्ति का विनाश कर सकता है और कौन शक्ति की पूजा करेगा? इसका मुकाबला 4 जून को होगा। पीएम मोदी की ललकार सुनने के बाद सभा में बैठे लोग भी तालियां बजाने लगे।