ठकाठक, खटाखट, सफाचट...लोकसभा चुनाव 2024 में खूब चर्चा में रहे ये भाषण
Lok Sabha Election 2024 Popular Speech: लोकसभा चुनाव 2024 की वोटिंग खत्म हो चुकी है। 16 मार्च को चुनाव की घोषणा के बाद 19 अप्रैल से एक जून 2024 तक वोटिंग चली। पूरे देश में 7 फेज में मतदान हुआ। एक जून को एग्जिट पोल भी सामने आ गए। कल 4 जून को मतगणना होने जा रही है, लेकिन पिछले 40 दिन में देशभर के दिग्गज नेता लोगों के बीच रहे। प्रधानमंत्री मोदी से लेकर तेजस्वी यादव तक, सभी नेताओं ने चुनाव प्रचार किया। लोगों के बीच गए, अपने भाषणों ने उनमें जोश भरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में चुनावी रैलियां की। राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश, बिहार से लेकर केरल, आंध्र प्रदेश तक चुनाव प्रचार किया। तेजस्वी यादव के बयान और वीडियो भी काफी सुर्खियों में रहें। इन्हीं दिग्गज नेताओं के कई भाषण भी खूब चर्चा में रहे। जिन्हें सुनकर जहां लोग हंसे, वहीं कुछ नेताओं ने शब्दों पर सवाल भी उठाए। आइए देखते हैं कि लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियों में किस-किस के कौन-कौन से भाषण चर्चा में रहे...