'ग्रेजुएशन के बाद युवाओं की नौकरी पक्की', Lok Sabha Election से पहले राहुल गांधी का बड़ा वादा
Lok Sabha Election 2024 : देश में लोकसभा चुनाव का बिगुज बजने वाला है। इसे लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने युवाओं से बड़ा वादा किया है। आइए जानते हैं कि ग्रेजुएशन के बाद कैसे युवाओं की नौकरी मिलेगी।
राहुल गांधी ने कहा कि देश में 20 लाख खाली पद हैं। मोदी सरकार इन पदों को नहीं भर रही है। केंद्र में हमारी सरकार बनने के बाद सबसे पहले इन रिक्त पदों पर भर्ती निकालेंगे। देश के सभी ग्रेजुएट और डिप्लोमा धारक युवाओं को सरकारी एवं प्राइवेट सेक्टरों में एक साल की अप्रेंटिसशिप दी जाएगी और एक साल में एक लाख रुपये भी मिलेगा। ग्रेजुएशन खत्म होते ही युवाओं को कानून के तहत अप्रेंटिसशिप की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे उन्हें रोजगार मिलने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि पेपर लीक के खिलाफ एक कानून लाएंगे, जिसमें एग्जाम दिलाने का तरीका स्टैंडर्ड रहेगा। सरकारी संस्थाएं परीक्षा का आयोजन कराएंगी।