दूसरे चरण के मतदान में कौन किस पर पड़ेगा भारी, समझें 5 पॉइंट में सबकुछ
Lok Sabha Election 2024 Second Phase : देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हैं। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को संपन्न हो गया। अब दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 13 राज्यों और केंद्र शासित राज्यों की 89 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। आइए वीडियो में देखते हैं कि सेकंड फेज में कौन किस पर भारी पड़ेगा।
राजस्थान की 13, मध्य प्रदेश की 7, महाराष्ट्र की 8, बिहार की 5, केरल की 20, उत्तर प्रदेश की 8, छत्तीसगढ़ की 3, पश्चिम बंगाल की 3, त्रिपुरा की 1, मणिपुर की 1, जम्मू कश्मीर की 1, कर्नाटक की 14, असम की 5 सीटों पर शुक्रवार को वोट डाले जाएंगे। अगर बिहार की बात करें तो किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में मतदान होगा। अगर उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर नजर डालें तो अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़ और मथुरा में वोटिंग होगी। केरल की सभी 20 सीटों पर एक ही फेज में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी।