Bihar में सीट बंटवारे पर कहां फंसा INDIA का पेंच? Video से समझें चुनावी समीकरण
Lok Sabha Election 2024 : देश में लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज गया है। राजनीतिक पार्टियां एक्टिव हो गई हैं, लेकिन बिहार में इंडिया गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग को लेकर पेंच फंसा हुआ है। वहीं, एनडीए के सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय हो गया है।
बिहार में इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस, राजद और लेफ्ट के बीच सीटों का बंटवारा होना है, लेकिन सहमति नहीं बनती नजर आ रही है। ऐसे में राज्य में लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन में टेंशन बढ़ गई है। चुनाव को लेकर लालू यादव एक्टिव नजर आ रहे हैं। इंडिया गठबंधन के तहत लालू यादव कांग्रेस को कम सीट देना चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस ज्यादा से ज्यादा सीट चाहती है। ऐसे में अभी तक बात नहीं बन पा रही है, लेकिन आरजेडी की ओर से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा रही है। बिना सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय हुए लालू ने उम्मीदवार उतार दिए हैं।