Exit Poll 2024 : राजस्थान में भाजपा को क्यों लगा झटका! कांग्रेस ने कैसे बदला गेम?
Rajasthan Exit Poll 2024 : लोकसभा चुनाव का शोर थम गया और अब देशवासियों को 4 जून का इंतजार है, जिस दिन नतीजे जारी होंगे। इससे पहले एग्जिट पोल के आंकडों ने सबको चौंका दिया और एक बार फिर एनडीए को बहुमत दे दिया। पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने राजस्थान में क्लीन स्वीप की थी, लेकिन इस बार पार्टी को झटका लग सकता है। एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, राजस्थान में एनडीए को 16 से 19, इंडिया गठबंधन को 5 से 7 और अन्य को 1 से 2 सीटें मिल सकती हैं। जाटों की नाराजगी भाजपा को भारी पड़ती दिख रही है, जिसका असर शेखावटी समेत बाड़मेर और नागौर में देखने को मिल सकता है। सचिन पायलट के चुनाव प्रचार की वजह से कांग्रेसी एकजुट दिखे। भजनलाल सरकार में गुर्जरों की हिस्सेदारी नहीं मिली, जिसका खामियाजा चुनाव में भुगतना पड़ सकता है। वसुंधरा गुट के विरोध के चलते भी नुकसान झेलना पड़ सकता है।